Uncategorized
15 अक्टूबर ऑल इंडिया न्यूजपेपर वेंडर्स डे मनाया जाए
थाने के विधायक संजयजी केलकर ने की केंद्र सरकार से अपील
“पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलामजी के जन्मदिन (15 अक्टूबर) को न्यूजपेपर वेंडर्स डे के रूप में मनाने हेतु *न्यूजपेपर वेंडर्स डे* लोगो का अनावरण ठाणे में विधायक व संगठन के सलाहगार श्री संजय केलकरजी के करकमलों से संपन्न हुआ। ऑल इंडिया न्यूजपेपर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की और से पूरे भारतभर में आनेवाले १५ अक्टूबर को न्यूजपेपर वेंडर्स डे (वितरक दिवस) मनाया जायेगा। और दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होगा| अनावरण करते समय साथ में दत्ता घाडगे,विवेक इसामें, जितेंद्र क्षीरसागर, निलेश कदम,नितिन साव,प्रदीप बिड़लान,कृपाल कांबले,तेजस बनसोडे उपस्थित थे|
#NewspaperVendorsDay